चिन्मय बिल्डर्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।
राखी पुलिस द्वारा सुनो रायपुर अभियान अंतर्गत जागरूक किया गया।
मोर अभनपुर
चिन्मय फाऊंडेशन एवम पुलिस थाना राखी टीम द्वारा सुनो रायपुर बी अलर्ट बी सेफ अभियान के तहत चिन्मय बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड अभनपुर में प्रशिक्षण ले रहें सैकड़ो विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं सुरक्षा के बारे जागरूक किया गया ।
इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को ईमेल व इंटरनेट धोखाधड़ी,रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन फ्राड, इंस्टेंट लोन फ्रॉड, कैशबैक ऑफर फ्रॉड, क्यूआर फ्रॉड,अश्लील वीडियो कॉल फ्रॉड,बल्क मैसेज फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड,व्हाट्सएप फेक प्रोफाइल फ्रॉड,स्पूफिंग कॉल फ्रॉड,पहचान धोखाधड़ी (जहां व्यक्तिगत जानकारी चोरी और उपयोग की जाती है),वित्तीय या कार्ड भुगतान डेटा की चोरी,कॉर्पोरेट डेटा की चोरी और बिक्री,साइबरएक्सटॉर्शन (एक धमकी भरे हमले को रोकने के लिए पैसे की मांग) एवम साइबर जासूसी (जहां हैकर्स सरकार या कंपनी के डेटा तक पहुंचते हैं) जैसे अपराधो के बारे में बताया गया साथ ही इन साइबर क्राइम से बचने के उपाय की जानकारी के साथ अपने आसपास के लोगो को सतर्क करने की अपील की गई।इस अवसर पर थाना राखी के अधिकारी,कर्मचारी एवम चिन्मय फाउंडेशन एवम चिन्मय बिल्डर्स के स्टॉफगण के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।