वायएसएस टीम ने हरिहर स्कूल के 18 निर्धन विद्यार्थियों की फीस जमा की, निर्धन छात्रों की पढ़ाई के लिए बढाए हाथ
नवापारा राजिम हरिहर स्कूल के है सभी निर्धन छात्र।
मोर अभनपुर
सामाजिक संस्था वायएसएस टीम के सदस्यों द्वारा 22 सितंबर को स्थानीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था आदर्श शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में 9वीं एवम 11वीं कक्षा के 6 विद्यार्थियों की सालभर की फीस एवम 10वीं और 12वीं के 12 विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा फीस जमा कर उनको कॉपी, पेन प्रदान कर उनकी आर्थिक सहायता की गई।
शाला की प्राचार्य श्रीमति संध्या शर्मा समाजसेवी संस्था वायएसएस टीम की प्रशंसा करते कहा कि समाजसेवी संस्था वायएसएस टीम के द्वारा नगर व अंचल में निरंतर नेक कार्य किए जा रहे है । हमारी शाला में भी लगातार दो सालो से निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षण शुल्क देते आ रहे है मै इस सामाजिक संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद व शुभकामनाएं देती हूं कि, ऐसे ही निर्धन लोगो की सेवा करते रहे और आगे बढ़ते रहे।
वायएसएस टीम के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है आर्थिक कारणों से कोई भी बालक व बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे ये हमारे समूह का उद्देश्य है।
टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप बंगानी ने कहा कि हमारी टीम चार सालों से लगातार सामाजिक नेक कार्य करते आ रही है टीम के द्वारा लगातार ये तीसरा साल है इन विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता फीस जमा करते आ रही है ऐसी कार्यों के लिए हमारी टीम प्रतिबद्ध है।
समाज सेवा के क्षेत्र में नेक कार्य को देखते हुए हरिहर शाला की तरफ से संस्था को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजित चौधरी, गिरीश नागवानी , प्रदीप लालवानी, मुरली गोयल, महेंद्र जैन, प्रशांत जैन, ओम पोद्दार, संभव बाफना, पायल बाफना , आशा येशानी, ममता अग्रवाल के साथ ही इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा जी, मीडिया प्रभारी श्रीमती सोमा शर्मा ,श्री संतोष छाबड़ा, व्याख्याता श्रीमती अर्चना रणसिह, एवं समस्त स्टाफ, कर्मचारी उपस्थित रहे।