चेरिया नवा रायपुर में भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री रेडियो कार्यक्रम मन की बात।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का किया गया सम्मान ।
मोर अभनपुर
भारतीय जनता पार्टी अभनपुर मंडल के तत्वावधान में प्रधानमंत्री की रेडियो वार्ता मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम नया रायपुर के ग्राम चेरिया में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पद पर आदिवासी महिला का चयन कर आदिवासी वर्ग के साथ महिला शक्ति का सम्मान बढ़ाया है, पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास और प्रगति के लिए नए नए कार्यक्रमों व योजनाये क्रियान्वित कर रहे हैं। केंद्र सरकार अपने दायित्व का पालन कर रही है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार अपने दायित्व से पीछे हटते हुए केवल छत्तीसगढ़िया वाद के नारों पर सिमट चुकी है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना एवं मनरेगा के सभी कार्य केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किए जाते हैं, राज्य सरकार केवल घोषणा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है जबकि काम के मामले में फील्ड में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है राज्य सरकार में मुख्यमंत्री का एकाधिकार परिलक्षित होता है राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य असंतुष्ट है राज्य सरकार की आपस की लड़ाई के कारण प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल,उपाध्यक्ष किशन शर्मा, मंडल महामंत्री व जनपद सदस्य सूरज लाल साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती चेतना गुप्ता, जनपद सदस्य संतराम साहू, मंडल महामंत्री भरत बैस, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव शर्मा , चेरिया सरपंच संतोष साहू मौजूद रहे,भाजयुमो महामंत्री वीरेन्द्र साहू, आईटी सेल मंडल संयोजक रामकृष्ण बैस, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री झड़ीराम पटेल, बूथ अध्यक्ष महेन्द्र सेन, गैंदराम साहू, लीला राम साहू, दिलीप चतुर्वेदी, रविंद्र साहू, सतीश साहू, शोभित राम साहू, झाड़ू राम साहू, दुलीचंद बैस, रंजू पटेल, बिंदु राम साहू, फेरहू राम यादव, गजानन तारक, हीरा सिंग भारती, भीम यादव, पवन वर्मा, देव नाथ साहू, भूपेश विश्वकर्मा, चमन साहू सहित भाजपाई एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।