उगेतरा के मड़ाई मेला में शामिल हुए विधायक धनेंद्र साहू,निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

कांग्रेस की भूपेश सरकार गांव को केंद्र बिंदु बनाकर योजना से कर रही है कार्य : धनेंद्र साहू

उगेतरा के मड़ाई मेला में शामिल हुए विधायक धनेंद्र साहू,निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
लोकार्पण के दौरान विधायक धनेंद्र साहू एवम अन्य जनप्रतिनिधि

मोर अभनपुर 

ग्राम उगेतरा में मड़ाई मेला का आयोजन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक धनेंद्र साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने ग्रामवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि वर्ष सबके जीवन मे उन्नति, प्रगति, तरक्की के साथ खुशहाली लाये यही ईस्वर से कामना है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा की पहचान मड़ाई मेला है राज्य सरकार ग्राम को केंद्र बिंदु बनाकर योजना बनाने का कार्य कर रही हैं, जिससे गांव, गरीब, किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू बारले,कृषि उपज मंडी नवापारा अध्यक्ष गोपेश ध्रुव , जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष डामन साहू, सरपंच सतीश ध्रुव,अक्षय साहू सरपंच थनोद, सोहन यदु सरपंच तर्रा,चेतन यादव सरपंच नवागांव,तेजराम साहू सरपंच कुम्हारी, जेठू राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ,नरेंद्र सोनी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, हिमांचल पाल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,टेमन यदु अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,डोमन ध्रुव कोशाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,घना राम तारक,हेमबाई ध्रुव ,उर्मिला ध्रुव, सरोज ध्रुव,धनेश्वरी तारक ,लष्मी साहूछबि राम ध्रुव, बसंत सेन, गैतराम साहू, देवाराम, बिसाहू राम,जितेंद्र पाल, रामसाय पाल, बिसाहू तारक, महेश साहू, टेमन दिवान पंचायत सचिव, तेज साहू, पप्पू साहू, सहित पंचगण,राजीव मितान क्लब के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।