उगेतरा के गौठान में गौरव दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भूपेश सरकार में मिला पुरखों को मान सम्मान: नरेंद्र सोनी
मोर अभनपुर
अभनपुर विकासखंड के ग्राम उगेतरा में शनिवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार की 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सरपंच सतीश ध्रुव ने कहा कि भूपेश सरकार ने नरवा गरवा घुरवा बारी योजना लाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूत किया है राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 24 लाख किसानों को फायदा मिल रहा है वही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय द्वारा 4.67लाख हितग्राहियों को सालाना 7000 रुपये की आर्थिक सहायता दिया जा रहा है साथ ही गोधन न्याय योजना से 2 रुपए किलो में गोबर एवं 4 रुपये लिटर से गौ मूत्र खरीदा जा रहा है।
कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ब्लॉक सचिव नरेंद्र सोनी ने बताया की कांग्रेस सरकार ने 17 लाख से ऊपर किसानों का 9270 करोड़ रुपये कृषि लोन माफ किया जिससे किसान गरीब परिवार के मजदूर वर्ग मजबूत हुआ है वही 90 लाख से ज्यादा लोगों के घर पर गुणवत्ता परक और मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा,बिजली बिल हाफ,पुरखों का मान सम्मान एवम स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाने जैसा अनेकों कार्य भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर गौठान अध्यक्ष मोहित साहू, पंचायत सचिव टेमन दिवान,हिमांचल पाल , मितान युवा क्लब अध्यक्ष टेमन यदु, कोषाध्यक्ष डोमन ध्रुव , वरिष्ठ नागरिक घना राम तारक,गोवर्धन कोटवार, जितेंद्र पाल ,रामसाय, पूरन वर्मा, बिसाहू तारक,संगीता साहू,महिला समूह अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ,सचिव ममता साहू, पुलेश्वरी ध्रुव, नंदनी ध्रुव, हीरा साहू,हेम बाई ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।