अभनपुर के थाना मोड़ स्थित तिराहा मोड़ पर हुई दुर्घटना,एक व्यक्ति की हुई मौके पर मृत्यु
मोर अभनपुर
थाना मोड़ तिराहा चौक के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार होरी लाल साहू अपनी पत्नी परमेश्वरी साहू के साथ अपने रिश्तेदार अभनपुर बस्ती के यहां से बस स्टैंड अभनपुर की ओर जा रहे थे करीबन सुबह 11:50 में थाना मोड़ के तिराहा चौक पहुंचने पर पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेज रप्तार एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटरसाइकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे होरी लाल साहू की मौके पर मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई जिसे ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया ।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,304,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।