नवा रायपुर के सेक्टर 27 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा किया गया पथ संचलन

रायपुर ग्रामीण कार्यवाह लोकनाथ साहू द्वारा संघ के परिचय,कार्यशैली व भारत के स्वतंत्रता संग्राम से अभी तक के संघ द्वारा किये गए महान कार्यों व बलिदान के बारे में बताया।

नवा रायपुर के सेक्टर 27 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा किया गया पथ संचलन
पथ संचलन के दौरान आरएसएस के सेवक

मोर अभनपुर/नवा रायपुर 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वीर सावरकर प्रभात शाखा सेक्टर 27 अटल नगर नवा रायपुर द्वारा 16 अगस्त को विजयादशमी (आर एस एस स्थापना दिवस) के उपलक्ष में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम में सेक्टर 27 गार्डन के पास शाखा स्थल पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ जहां भारत माता के प्रतिमा का माल्यार्पण कर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन संपन्न किया गया। कार्यक्रम में एकल गीत, सुभाषित और संघ प्रार्थना के उपरांत मुख्य अतिथि डाक्टर साहू एवम संघ के रायपुर ग्रामीण कार्यवाह लोकनाथ साहू द्वारा स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर लोकनाथ साहू ने संघ का परिचय,कार्यशैली व भारत के स्वतंत्रता संग्राम से अभी तक के संघ द्वारा किये गए महान कार्यों व बलिदान के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में भी संघ का स्वयंसेवक किसी भी प्रान्त में किसी भी स्थान पर प्राकृतिक व अप्राकृतिक आपदा के समय व विकट परिस्थिति में भी अपने देश के लोगों की सहायता बिना किसी जाती, धर्म,के भेदभाव के करते है।

 वीर सावरकर अटलनगर शाखा कार्यवाह डाक्टर प्रसाद कोला ने सभी को नियमित प्रातः शाखा आने के फायदे के बारे में बताया, और सभी को संघ से जुड़ने और अगले शताब्दी वर्ष (2025) तक सभी गांव में स्वयंसेवक बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया। 

पथ संचलन सेक्टर 27 शाखा स्थल सेक्टर के मुख्य मार्ग से होते हुए सेक्टर 28 मिनी मार्केट व सेक्टर 29 के मुख्य मार्ग से होते हुए सेक्टर शाखा स्थल पर संपन्न हुआ,जहां सभी स्वयंसेवकों के साथ साथ आम जन हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया था। उक्त पथ संचलन में स्वयंसेवकों के अलावा सेक्टर 27, 28, 29 के रहवासी उपस्थित रहे।