दीपावली पर्व को लेकर अभनपुर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।

दीपावली पर्व को लेकर अभनपुर थाना में  शांति समिति की बैठक संपन्न।
बैठक में शामिल नगर के जनप्रतिनिधि एवम नागरिक

मोर अभनपुर 

अभनपुर थाना के प्रांगण में दिवाली पर्व को लेकर नगर के व्यापारियों एवम जनप्रतिनिधियो के साथ शांति समिति की बैठक की गई। जिसमे थाना प्रभारी राहुल शर्मा एवम नगर पंचायत सीएमओ राजेश तिवारीने उपस्थित व्यापारियों,जनप्रतिनिधियो एवम नागरिकों को शांतिपूर्वक त्यौहार मानने की अपील की और यातायात एवम माल लोडिंग एवम अनलोडिंग व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पार्षद ,जनप्रतिनिधि एवम वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।