विधायक धनेंद्र साहू ने जरूरतमंदों को दिया स्वेक्षानुदान सहायता राशि

विधायक धनेंद्र साहू ने जरूरतमंदों को दिया स्वेक्षानुदान सहायता राशि

मोर अभनपुर

तहसील कार्यालय अभनपुर में पूर्व मंत्री एवम विधायक धनेंद्र साहू द्वारा विधायक मद से क्षेत्र के 145 गरीब परिवार को 13 लाख 70 हजार रुपये स्वेक्षानुदान सहायता राशि प्रदान किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने सभी परिवार की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि आगे भी इस प्रकार की आर्थिक सहायता जरूरतमंदों को दिया जाता रहेगा।

इस दौरान तहसीलदार पवन ठाकुर, फतीश साहू ,चन्द्रहास साहू , पन्नालाल नावरंगे, शशि साहू, नरेन्द्र निम्बेकर, श्रीमती किरण साहू, श्रीमति यसोदा साहू , सहदेव कोशरिया, राकेश बघेल, डोमेंद्र साहू सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।