निमोरा में पानी टंकी निर्माण का किया भूमिपूजन

जल जीवन मिशन के तहत 1.37 करोड़ रूपए स्वीकृत।

निमोरा में पानी टंकी निर्माण का किया भूमिपूजन
भूमिपूजन के दौरान जनप्रतिनिधि एवम ग्रामवासीगण

मोर अभनपुर 
ग्राम पंचायत निमोरा में 1.37 करोड़ रूपये की लागत से  पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व महामंत्री सुरज लाल साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर  सूरजलाल साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्राथमिकता के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, गांव  के प्रत्येक घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है वही पानी टंकी निर्माण होने पर शासन के नियम अनुसार घर घर में नल कनेक्शन दिया जायेगा।

इस दौरान सरपंच खुमान ध्रुव, पूर्व सरपंच लुकेश साहू, पूर्व उपसरपंच भोलाराम देवांगन, प्रेमलाल साहू, गादूराम साहू, चुरामन वर्मा, प्रकाश साहू, गजानंद साहू, जितेन्द्र साहू, टीकम साहू, ईश्वर सेन, श्रीमति प्रकाश माण्डले, रोमन साहू, रामचंद साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।