धुसेरा के भेषराम तारक ने राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेस चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
मोर अभनपुर
अभनपुर के ग्राम धुसेरा निवासी भेषराम तारक ने 6वी छत्तीसगढ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवम बेंचप्रेस चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया।
रायपुर के खेल परिसर फारेस्ट कालोनी पंडरी में आयोजित चैंपियनशिप में भेषराम तारक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते प्रतिद्वंदी लिफ्टरो को पराजित किया।
उनके विजयी होने पर धीवर समाज, चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा, मंडी अध्यक्ष हेमलाल धीवर,धीवर समाज अध्यक्ष वेदव्यास तारक ,समाज पदाधिकारियों सहित ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।