नेताजी सुभाष महाविद्यालय अभनपुर में आयोजित नेटबॉल प्रतियोगिता में भाटापारा कालेज ने मारी बाजी
अंतर महाविद्यालयीन नेटबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न
मोर अभनपुर
नेताजी सुभाष महाविद्यालय बेलभाठा अभनपुर में अंतर महाविद्यालयीन नेटबॉल प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता टीम शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय भाटापारा एवं उपविजेता शासकीय पी जी महाविद्यालय कुरुद तथा महिला वर्ग में विजेता टीम शासकीय गजानंद अग्रवाल महावि भाटापारा एवं उपविजेता टीम पं.रविवि रागपुर रहे।
इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया।प्रतियोगिता का संचालन डॉ विनय कुमार यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आर के मिश्रा, सहा. संचालक, शारी शिक्षा विभाग पं.र.वि.वि. रामपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. एन. यदु वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी, शारी विज्ञान महावि. रायपुर एवं डॉ. जितेन्द्र मिश्रा, क्रीड़ाधिकारी, शा. पी.जी. महावि भाठापारा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी. के. मिश्रा ने किया इस अवसर पर डॉ. प्रेमशंकर, वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी, डागा कन्या महावि, प्राध्यापक डॉ. आशीष दीवान,डॉ आर के मिश्रा,गोपाल साहू, अनुप यादव, चिरंजीव, उमेश साहू, टोमन साहू, श्रीमति मोनिका साहू,अश्वनी ठाकरे सहित विभिन्न महाविद्यालय के कीडाधिकारी, कोच, मैनेजर, अधिकारीगण सहित खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।