कलेक्टर ने किया अभनपुर के विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण।
प्राचार्यो का समीक्षा बैठक लेकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने मे निर्देश दिया।
मोर अभनपुर
एक दिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे जिला रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अभनपुर के विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण किया जिसमे बड़े उरला स्थित मिनी माता कन्या आश्रम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल, सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर पहुंच वहा की व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी लिया साथ ही अधूरे कार्यों को पूरा कर सुधार लाने के निर्देश भी दिए एवं जनपद मीटिंग हाल में राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्षो को प्रशिक्षण के संबंध में युवा मितान के अध्यक्षों से बातचीत कर सुझाव लिए तथा तथा इस क्लब के उद्देश्य एवं कार्यों को करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया वही 10th एवम 12 th के प्राचार्यो का समीक्षा बैठक लेकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने मे निर्देश दिया।
इस दौरान आमजनो ने भी कलेक्टर को आवेदन सौप कर समस्याओ स अवगत कराया गया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी संस्थाओ से संबंधित विभिन्न मांगो , विकास कार्यों की आवश्यकताओ के विषय में बात रखी । इस दौरान एसडीमएम निर्भय साहू, तहसीलदार पवन ठाकुर, सीएमओ जागृति साहू सहित आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।