विधायक धनेंद्र साहू के अनुशंसा पर नगर पंचायत अभनपुर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 300 लाख रुपए हुए स्वीकृत।
मोर अभनपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की घोषणा के परिपालन में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के अनुशंसा पर नगर पंचायत अभनपुर को अधोसरंचना मद अंतर्गत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य हेतु राशि 300 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन कार्यों को मिली है स्वीकृति है -
वार्ड क. 04 मेहरपारा में बजरंग दास स्कूल के पीछे भवन निर्माण लागत 9.94 लाख, वार्ड क्र.3 ध्रुव पारा में सामुदायिक भवन के बाजू भवन निर्माण9.95 लाख, वार्ड क. 04 सतनामी पारा में सर्वसुविधायुक्त भवन एवं शेड निर्माण9.92 लाख,वार्ड क. 11 पाल पारा छोटे उरला में भवन निर्माण 9.80 लाख,वार्ड क.08 डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी चौक सौंदर्यीकरण एवं मूर्ति स्थापना कार्य 23.34 लाख,वार्ड क. 08 शनिचारी बाजार में पेवर ब्लाक इंटर लाकिंग सहित शेड निर्माण कार्य 30x60 लगत 31.29 लाख,वार्ड क्र. 08 एम. जी. आटो से होरी लाल घर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण सहित 7.83 लाख, वार्ड क. 09-10 उपरपारा लक्ष्मी चौक के पास साहू पारा में भवन निर्माण कार्य 9.80लाख, वार्ड क. 09-10 उपरपारा दुर्गा मंच में कांकीटी करण कार्य पेवर ब्लॉक सहित 2.30 लाख, वार्ड क. 09-10 उपरपारा सगुन तालाब में (महिला) दशगात्र शेड निर्माण निर्माण 4.90 लाख, वार्ड कं. 09-10 उपरपारा सगुन तालाब में (पुरूष) दशगात्र शेड 4.90 लाख, वार्ड क. 11 घासीदास मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य 4.90,वार्ड के 03 रामजानकी मंदिर के पास बाजार शेड निर्माण कार्य 4.90लाख,वार्ड क. 02 आजाद चौक में बाजार शेड निर्माण 4.90लाख, वार्ड कं. 09 गायत्री देवी तिवारी के घर मुख्य मार्ग तक सी.सी. रोड निर्माण 3.00 लाख, वार्ड 15 में कोंदा यादव के घर से लेकर मयंक शर्मा के घर तक नाली एवं निर्माण 7.80लाख,
वार्ड क्र. 14 में शिव पार्वती मंदिर के पास शेड निर्माण मंच एवं पेवर ब्लाक 9.80 लाख, वार्ड के 04 आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल परिसर में शेड निर्माण एवं पेवर ब्लाक 12.00लाख, वार्ड क्र. 04 वैष्णव पारा में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन 12.00 लाख,वार्ड क. 08 शासकीय अस्पताल के पास दुर्गा मंच पास शेड निर्माण एवं पेवर ब्लाक 10.00 लाख,वार्ड क. 04 पुराने नगर पंचायत के पास दुर्गा मंच में शेड एवं पेवर ब्लाक 8.00लाख,वार्ड क. 15 शारदा चौक में शेड निर्माण पेवर ब्लॉक सहित एवं रंगमंच निर्माण 6.86 लाख, वार्ड के 04 घासीदास मंदिर पास के पास सामुदायिक भवन पार्ट-2 लागत 5.00 लाख,वार्ड क. 05 मौलीमाता मंदिर के पास शेड निर्माण 5 लाख,
वार्ड क. 11 बड़े उरला में शिव मंदिर के पास शेड एवं पेवर ब्लॉक 11.90 लाख,वार्ड क. 14 सुरभि नगर में चबुतरा एवं शेड निर्माण पेवर ब्लॉक 7.00 लाख, वार्ड क. 08 शिव मंदिर के पास लक्ष्मी महिला मंडल, महिला भवन निर्माण 5.15,वार्ड के 08 में सिक्ख पारा हेतु सामुदायिक भवन निर्माण 11.90, वार्ड क्र. 08 इंग्लिस मिडियम स्कूल में शेड एवं पेवर ब्लॉक 10 लाख, वार्ड क. 03 तालाब में महिला दशगात्र शेड निर्माण 4.95 लाख, वार्ड के 03 सामुदायिक भवन के पास आंगनबाड़ी भवन निर्माण 5 लाख, वार्ड क 07 मित्तापारा में सामुदायिक भवन निर्माण 5.19 लाख, वार्ड 07 रंजीत देवार घर के पास रंगमंच निर्माण 5.5 लाख, वार्ड क. 08 गौरा-गौरी मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 5.10 लाख, वार्ड क. 03 में सामुदायिक भवन के पास निर्मलकर पारा के सामुदायिक भवन में पेवर ब्लॉक सहित शेड निर्माण 5 लाख, सेनपारा में शीतला तालाब के पीछे सामुदायिक भवन का अहाता निर्माण 3.03 लाख रूपयो की स्वीकृति मिली है।
उक्त विकास कार्यों के की स्वीकृति के लिए नगर वासियों ने विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त कर हर्ष जाहिर किया है l