स्वालंबन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पौधा वितरण कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मोर अभनपुर
नवा रायपुर के ग्राम उपरवारा में स्वालंबन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा योग दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण, पौधा वितरण एवम योगा सत्संग के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर कोला, सरपंच प्रतिनिधि गिरधर पटेल, डॉक्टर ए.पी .चंद्राकर,चंद्रकांत साहू,कोमल प्रसाद साहू, बेसन लाल साहू, नरेश साहू,दिनेश धीवर, योग प्रशिक्षक राजेंद्र साहू, नागेंद्र साहू=सहित आदि लोग उपस्थित रहे।