कवि मकसूदन राम साहू ने जरुरतमंद व असहाय विधवा महिलाओ का किया सम्मान

कवि मकसूदन राम साहू ने जरुरतमंद व असहाय विधवा महिलाओ का किया सम्मान

कवि मकसूदन राम साहू ने जरुरतमंद व असहाय विधवा महिलाओ का किया सम्मान

नवापारा राजिम :- समीपस्थ ग्राम चिपरीडीह मे आयोजित रामायण प्रतियोगिता मंच में गाँव के सेवनिवृत शिक्षक मकसुदन राम साहू बरीवाला ने गाँव की 5 जरुरतमंद व असहाय माताओ को साड़ी व नगद राशि देकर उनका सम्मान किया इसके अलावा उन्होंने 1 दिव्यांग युवक को वस्त्र व नगद राशि देकर सम्मान किया. ज्ञात हो कि अंचल मे हास्य कवि के रूप मे मशहूर कविकार, साहित्यकार मकसूदन राम साहू ग्राम चिपरीडीह के ही रहने वाले है,वह राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक है. जो छत्तीसगढ़ के जाने-माने छत्तीसगढ़ी हास्य व्यंग का हस्ताक्षर हैं. अंतिम वर्ष उन्होंने तीन गरीब, जरूरतमंद असहाय विधवाओं को सम्मानित किया था. यह इस क्षेत्र के लिए अनुकरणीय उदाहरण है. यह सम्मान अपने स्व.माता श्रीमती फिरन्तीन बाई के याद में दिया. बरीवाला कविता को अपने जीवन में उतारना चाहता है. उनके पास तीन विधा है, वे गाना भी गाते है, डफ़ली बजाते है,और माउथ आर्गन से संगीत भी देते है.वे आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार भी हैं.