राजीव गांधी आश्रय पट्टा शीघ्र वितरण को लेकर नवापारा तहसीलदार व सीएमओ को ज्ञापन
राजीव गांधी आश्रय पट्टा शीघ्र वितरण को लेकर नवापारा तहसीलदार व सीएमओ को ज्ञापन
नगर के वार्ड क्र -2 की जागरूक महिला पार्षद श्रीमति संजय ओमकुमारी ने सौंपा ज्ञापन, मोहल्लेवासी भी रहे उपस्थित नवापारा राजिम :- राजीव गांधी आश्रय पट्टा शीघ्र वितरण करने को लेकर स्थानीय वार्ड क. 02, खोली पारा की जागरूक महिला पार्षद श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू ने वार्डवासियो के साथ गुरुवार को स्थानीय नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोनों ही सक्षम अधिकारी से इस ओर उचित कार्यवाही कर पहल करते हुए जल्द से जल्द हितग्राहियो को पट्टा उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया.
उक्त ज्ञापन मे पार्षद श्रीमति ओमकुमारी संजय साहू ने उल्लेख किया है कि वर्तमान में छ.ग. शासन द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है, जिस संबंध में सभी प्रक्रियायें पूर्ण हो चुकी है तथा हितग्राहियों द्वारा समस्त शुल्क अदा भी किया जा चुका है. परंतु आज दिनांक तक हितग्राहियों को पट्टा प्रदान नहीं किया गया है, तथा पट्टा प्रदान करने हेतु अलग-अलग तिथियां बताया जा रहा है तथा निर्धारित तिथि तय नहीं किया जा रहा है जिससे लाभांवित हितग्राहियों को पट्टा का समुचित लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है. ऐसे मे अगर एक सप्ताह के भीतर जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन की ओर से राजीव गांधी आश्रय पट्टा शीघ्र वितरण नहीं किया जाता है, तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी. ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमति ओमकुमारी संजय साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव के साथ बड़ी संख्या मे मोहल्लेवासी उपस्थित थे. क्या कहते है मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा इस मामले पर नवापारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक स्थानीय प्रशासन को पट्टा अप्राप्त है, जैसे ही हमें मिलता है, हितग्राहियो को अविलम्ब प्रदान किया जायेगा.