डायल 112 टीम द्वारा रात में घर जाने भटक रहे परिवार को सकुशल पहुंचाया गया नवापारा
परिवार ने डायल 112 टीम का जताया आभार
मोर अभनपुर
इमरजेंसी सेवा डायल 112 द्वारा रात में बस के लिए भटक रहे दंपत्ति को सकुशल घर पहुंचाया गया।
मिली जानकारी अनुसार डायल 112 में ड्यूटीरत आरक्षक मनोज पटेल एवम चालक डोमार सिन्हा को गश्त के दौरान करीब 1 बजे रात को अभनपुर बस स्टैंड के पास चेतन लडवन और उसकी पत्नी जमुना बाई अपने 4 माह का बच्चा साथ नयापारा जाने बस, टैक्सी देख रहे थे रात अधिक होने के कारण डायल 112 के टीम द्वारा वाहन में क्रिएट सीएफएस बनाकर सकुशल उसके घर नवापारा सतनाम चौक पहुंचाया गया।