राजीव युवा मितान क्लब का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, यशवंत साहू हुए शामिल
प्रशिक्षण शिविर का समापन 12 जून को होगा।
मोर अभनपुर
अभनपुर राजीव युवा मितान क्लब के नेतृत्व में विधायक निवास सद्भावना कुटी में आयोजित 3 दिवसीय निःशुल्क पंखुड़ी सृजन शिविर का शुभारंभ मितान क्लब विधानसभा समन्वयक यशवंत साहू द्वारा किया गया।
समन्वयक यशवंत साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से सभी क्षेत्रों में विकास तेजी से बढ़ा है सीएम भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा महिलाओं एवम युवतियों की सहभागिता को बढ़ाने एवम आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है वही छत्तीसगढ़ि परम्परा और खेलो को पहचान दिलाने छत्तीसगढ़िया ओलपिंक खेल का भी आयोजन किया गया उक्त खेल प्रतियोगिता से गांव गांव में खेल के प्रति रुझान तो बढ़ा ही साथ ही ग्रामीण प्रतिभा निखकर सामने भी आया है।
शिविर में मुस्कान तिवारी द्वारा एंकरिंग,बरखा राजपूत सेल्फ डिफेंस, ज्योति साहू द्वारा डांस,मानसी साहू आर्ट एवं क्राफ्ट, डिंपल जैन द्वारा केक मेकिंग, भारतीय भाजपाई पर्सनालिटी डेवलपमेंट, राजदीप रेशाम कैरियर गाइडेंस, पूजा व खुशबू साहू रंगोली व मेहंदी प्रशिक्षण दिया गया साथ ही कार्यक्रम में पीटीआई के रूप में लक्ष्मी साहू, जानकी साहू, मेनका साहू, हेमलता साहू, पल्लवी साहू,कीर्ति साहू, सुमन साहू ,रीती चौबे, तारिणी साहू, किरण यादव,रोशनी साहू, जिज्ञासा धीवर ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर के दूसरे दिन सेल्फ डीफैन्स व कराटे, जुंबा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, केक मेकिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व कैरियर गाइडेंस, रंगोली व मेहंदी का वेल ट्रेंड प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान किशन साहू, राकेश बघेल, सपन पांडे, रिजवान भाटी, जयवर्धन बघेल, सोनजीत ध्रुव, डोमेन्द्र साहू , राजकुमार शर्मा सुमित तंबोली, मनीसेन गहिरवारे, शिवा साहू, सौरभ साहु, उकेश साहू,पार्थ वैष्णव, दीपक कोशरिया, शेषणारायण हरबंश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।