सद्भावना में राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पंखुड़ी सृजन प्रशिक्षण का हुआ समापन

शिविर में विभिन्न कलाओं में निपुण महिला प्रशिक्षको द्वारा सिखाए गए अनेक एक्टिविटी

सद्भावना में राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पंखुड़ी सृजन प्रशिक्षण का हुआ समापन

मोर अभनपुर 

अभनपुर के सद्भावना कुटी में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क पंखुड़ी प्रशिक्षण शिविर का समापन वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस उपलक्ष्य पर विधायक श्री साहू ने कहा कि शिविर में शामिल छोटे से लेकर बड़े उम्र के लोगो को देखकर प्रसन्नता हुई और सभी ने जिस प्रकार रूचि के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया है। उक्त शिविर में विभिन्न कलाओं में निपुण महिला प्रशिक्षको द्वारा डांस, जुंबा, सेल्फ डिफेंस, मेहदी, रंगोली, सोशल अवेयरनेस, कैरियर गाइडेंस, आर्ट एडं क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट सहित सुरक्षा की नई नई जानकारी प्रदान की गई।विधायक श्री साहू ने समर कैम्प मे प्रशिक्षको द्वारा सिखाये गये चीजे सभी के जीवन मे लाभदायी होने की शुभकानाएं देते कहा कि ऐसे आयोजन राजीव मितान क्लब के माध्यम से होते रहेंगे आप सब इसका लाभ उठाये। छग के सीएम भूपेश बघेल द्वारा राजीव मितान क्लब का स्थापना कर प्रदेश के गांव-गांव सहित शहर मे संचालित कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य प्रदेश के संस्कृति,रीति रिवाज,परपंरा को मजबूत बनाना है।

 कार्यक्रम के संयोजक यशवंत साहू ने कहा की इतने भीषण गर्मी के बाद भी शिविर में नगर सहित अंचल के सैकड़ों बालिकाओं व महिलाओं ने हिस्सा लिया जिससे शिविर के प्रति मनोबल बढ़ा है 

इस अवसर पर प्रशिक्षक मुस्कान तिवारी, ज्योति साहू, मानसी साहू, डिम्पल जैन, भारती बाजपाई, बरखा राजपुत, राजदीप रिसम,रसमीत कौर,कृतिका उपाध्याय,मानसी साहू,फाल्गुनी वाजपाई, पुजा साहू, खुशबु साहू व राजीव युवा मितान क्लब से नीलकमल साहू, सुमीत तंबोली, सपन पाडेंय, डोमेन्द्र साहू, राजकुमार शर्मा, राकेश बघेल, जयवर्धन बघेल, किशन साहू, सोनजीत धु्रव, राहुल सिलवाल, शिवा साहू, रिजवान भाठी,मनीसेन गहिरवारे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की बालिकाए व महिलाएं उपस्थित रही।