टोकरो के शादी समारोह में शामिल हुए चिन्मय दावड़ा

दूल्हा दुल्हन को मिला चिन्मय दावड़ा का आशीर्वाद

टोकरो के शादी समारोह में शामिल हुए चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर
ग्राम टोकरो में आयोजित शादी समारोह में चिन्मय फाउंडेशन  संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने शामिल होकर दी बधाई। उन्होंने भोजराम साहू के  निवास में जाकर उनके पुत्र हरीश कुमार साहू तथा पुत्रवधू त्रिलोचनी साहू को मंगलमय और सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधिवक्ता अभिषेक शर्मा,चेलाराम, छगन उपस्थित रहे।