मानवता के लिए रक्तदान है एक यज्ञ , इस यज्ञ में रक्तदान की आहुति अनमोल है:-चिन्मय दावड़ा
विश्व रक्तदान दिवस है आज,रक्तदाताओं का करे सम्मान
मोर अभनपुर
विश्व रक्तदान शिविर के अवसर पर क्षेत्र के लोगो को रक्तदान करने की अपील करते श्री दावड़ा प्रतिष्ठान एवम चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है जो लोग रक्तदान करने में सक्षम और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति को एक नई जिंदगी और उनके परिवारों के चेहरे पर एक प्राकृतिक मुस्कुराहट आती है। इससे लाखो की जिंदगियां बचाई जा सकती है।
रक्त दान एक यज्ञ है मानवता के लिए, इस यज्ञ में रक्त दान की आहुति अनमोल है जिसका कोई मूल्य नहीं। आप के द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है रक्त की कमी से लाखों लोग की मृत्यु हो जाती है रक्त दान कर हम नया जीवन दे सकते हैं हम सभी के मिलकर रक्तदान करने जागरूक करना चाहिए।रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन होने चाहिए।