अभनपुर विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा कल

थाना अभनपुर टीम ने भेलवाडीह हराया, कन्हेरा ने अभनपुर को रोमांचक मुकाबले में दी मात।

अभनपुर विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा कल
खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए चिन्मय दावड़ा एवम अन्य अतिथि

मोर अभनपुर

दावड़ा एजुकेशन कैंपस में हो रहे विधानसभा स्तरीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के 8वे दिन पांच मैच संपन्न हुआ जिसमें पहला मुकाबला अभनपुर थाना और महाकाल क्रिकेट टीम भेलवाडीह के बीच में हुआ जिसमें अभनपुर थाना टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 95 रन बनाए वही भेलवाडीह इलेवन टीम 5 ओवर में महज 46 रन ही बना पायी अभनपुर थाना की तरफ से सनत पाल ने शानदार 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 8 छक्का शामिल है वही दूसरे मैच में तेंदुआ इलेवन ने पचेड़ा इलेवन को 8 विकेट से शिकस्त दी जिसमें सूरज भारती ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किये तीसरे मुकाबले में एंबीशन अभनपुर इलेवन ने मोहंदी इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया उक्त मैच में विकास मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 11 बॉल में 24 रन की शानदार पारी खेली।

कन्हेरा इलेवन ने खिलोरा इलेवन को 7 विकेट से हराया मैच के हीरो रहे रवि निषाद जिसने 10 बॉल में 2 चौके एवम 2 छक्के की मदद से 23 बनाए कल के अंतिम मैच में एंबिशन अभनपुर और कन्हेरा इलेवन के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें कन्हेरा ने अभनपुर को 5 विकेट से हरा दिया मैच के मैन ऑफ द मैच रहे संतराम जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 8 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

मैच के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा एवम अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और आगे खूब मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।