आशाएं परिवार के सदस्यों ने किया सामूहिक रक्त दान
मोर अभनपुर
14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अभनपुर ब्लॉक की एकमात्र समाज सेवी संस्था आशाएं उम्मीद की एक किरण के सदस्यों ने समूहिक रक्तदान कर समाज को संदेश दिया।
संस्था अध्यक्ष सुश्री डामेश साहू ने बताया की हमारे देश व राज्य मे हर दिन सैकड़ो मरीजो को रक्त की जरूरत होती है लेकिन ब्लड बैंक के पास सबके लिए पर्याप्त रक्त उपलब्ध नही हो पाता ऐसे मे मरीजो के परिजन आये दिन रक्त की तलाश मे इधर उधर भटकते रहते है और सोशल मीडिया मे रक्त की मांग को लेकर पोस्ट करते है इन्ही से प्रभावित होकर आशाएं सेवा संस्था ने आशाएं ब्लड चैन की शुरुआत किया गया है जिसमे लोगो से उनकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, उम्र, रक्त समूह, पता, मोबाइल नंबर आदि लेकर जरूरत पड़ने पर उनसे रक्तदान के संपर्क कर मदद मांगते है और लोग अपने इच्छा से रक्तदान भी कर रहे है।
सुश्री डामेश साहू ने आगे कहा कि कुछ लोगो के भीतर रक्तदान का डर और भ्रम है कि रक्त देने से उनके शरीर मे कमजोरी या किसी प्रकार की समस्या आ जायेगी पर ऐसा बिल्कुल नही है जबकि रक्त दान से कोई भी बीमारी या कमजोरी नही आती रक्तदान करने से हमारा रक्त शुद्ध होता है, इम्यूनिटी बढ़ती है, दिल की बीमारी व कैंसर का खतरा कम होता है। इस दौरान कोषाध्यक्ष इंद्रजीत साहू, लक्ष्मी साहू, तिलक साहू, चंदन कश्यप, सत्यम पाल व प्रेमदीप ने रक्तदान किया।