शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु में पिंक गस्त टीम ने चलाया जागरूकता अभियान।
थाना राखी प्रभारी कमला पुशाम ठाकुर ने महिलाओं एवं बालिकाओं को होने वाली परेशानियां एवम पास्को एक्ट, साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया।
मोर अभनपुर
थाना राखी की पिंक गस्त टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु पहुँचकर विद्यालय के कक्षा 1 से 12वीं के लगभग 700 से अधिक बच्चों को बालिकाओं एवं महिलाएँ के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताया गया। महिलाओं को होने वाले विभिन्न समस्याओं एवं अप्रिय घटनाओं के प्रति सचेत एवं जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गस्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुशाम ठाकुर ने बताया कि नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण,शारीरिक अत्याचार की शिकायत पास्को एक्ट के तहत पास के थाने में दर्ज कराना चाहिए महिलाओं एवम बालिकाओं के साथ अगर किसी के द्वारा अनावश्यक परेशान व दुर्व्यवहार होता है तो कभी छिपाना नही चाहिए बल्कि अपने विश्वास पात्र मित्र, शिक्षक व अपने माता पिता को इसे बताना चाहिए। आजकल बच्चें मोबाइल में अनेक गेम खेलते है जिसमें पैसे की माँग किया जाता है और इसके लिए ओटीपी पूछकर अपने माता-पिता के जीवन भर के मेहनत की कमाई को ख़त्म कर देते है ,एटीएम से होने वाले धोखाधड़ी ,सायबर क्राइम सहित विभिन्न गंभीर विषयों के बारे में पिंक गस्त द्वारा बताया गया ।
काउंसलर डॉ.गार्गी पांडेय ने बालिकाओं को महामारी के समय होने वाली समस्याओं के निदान के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया साथ ही बच्चों को उनके भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महिला आरक्षक मंजु भगत,त्रिवेणी साहू ,लता सहारे,लक्ष्मी रानी साहू , आर.किशन बंजारे, शक्ति सिंह चौहान, प्राचार्य ए.तिग्गा, सोहन लाल मैथिल , पी.पटेल , तिज़ऊ राम तारक ,कृष्ण कुमार साहू,लोकेश कुमार साहू , सुभाष मानिकपुरी,नारायण साहू,जी.पी.ऐनेश्वरी ,दीप्ति भगत ,सार्वीशुक्ला,योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू ,कोमल साहू ,तेजराम वर्मा समेत समस्त विद्यालय के स्टाफ़ उपस्थित रहे ।