ग्राम पौता नवा रायपुर में बुजुर्गो को चरण पादुका वितरण किया गया।

स्व. ललित शर्मा की पुण्यतिथि स्मृति में सरपंच गौरव शर्मा ने किया वितरण

ग्राम पौता नवा रायपुर में बुजुर्गो  को चरण पादुका वितरण किया गया।

मोर अभनपुर

 पौता नवा रायपुर में स्व. ललित शर्मा की पुण्यतिथि पर सरपंच व भाजयुमो अध्यक्ष गौरव शर्मा द्वारा गांव के वृद्धजनो को चरण पादुका का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम में स्व. ललित शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए जनहित कार्यों को याद किया गया। चरण पादुका प्राप्त करने वाले बुजुर्गो ने आशीर्वाद देते शुभकामनाएं दी।

सरपंच गौरव शर्मा ने कहा कि अभी खेती किसानी का दौर जारी है. ऐसे अनेक वृद्ध किसान है जो बगैर जूता चप्पल पहन कर किसानी कार्य करने जाते हैं , खुले पैरो से खेती कार्य करने से  काफी समस्याओं से जूझना पड़ता जिसको ध्यान में रखते हुए  बरसाती जूतों के रुप में चरण पादुका का वितरण किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्व ललित शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व कर्मठ कार्यकर्ता थे, वे काफी विनम्र व ज्ञानी व्यक्ति थे. दो बार उपसरपंच रहे, कई बार सोसायटी सदस्य व उपाध्यक्ष के पद  पर रहे साथ ही बंजारी मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रहे बाद में उनकी पत्नी श्रीमति सध्या शर्मा सरपंच बनी और वर्तमान में गौरव शर्मा सरपंच हैं उनके द्वारा किए गए इस जनसेवा कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

इस दौरान मंडल महामंत्री व जनपद सदस्य सूरज साहू, मंडल महामंत्री भरत बैस, आईटी सेल मंडल संयोजक रामकृष्ण बैस, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल महामंत्री झड़ीराम पटेल, बूथ अध्यक्ष कुशल यादव, भाजयुमो कार्यकर्ता पिन्टू यादव सहित गांव के वरिष्ठ एवम वृद्ध किसान उपस्थित रहे।