गायत्री प्रज्ञा पीठ खोरपा भटगांव में मनाया गया गुरू पूर्णिमा
सामूहिक अखंड जप एवम एक कुंडीय यज्ञ के साथ किया गया पूजन
मोर अभनपुर
गायत्री प्रज्ञा पीठ खोरपा भटगांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कुंडीय गायत्री यज्ञ जप एवं गुरु पूजा का आयोजन किया गया।
समिती के सदस्यों ने कहा प्रति वर्ष प्रज्ञा पीठ में गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष यज्ञ का आह्वान किया जाता है । गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु और शिष्य परंपरा का दिन है । गुरु का अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का संपूर्ण व्यक्तित्व इसी पर आधारित रहा उन्होंने विचार क्रांति अभियान चलाकर जन-जन को हाथ में संस्कार के साथ व्यक्तित्व परिष्कार का गुण सिखाया। हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बुधारू राम ,डॉ मधुसूदन पटेल, एम एल साहू , केके देवांगन, डॉ नारायण प्रसाद साहू , दुर्गा दयाल धीवर, जसू राम साहू, मंगलू राम पटेल , जितेंद्र कुमार साहू , कुंज लाल साहू , श्रीमती हिरमौतीन साहू, श्रीमती केजमा बाई साहू सहित आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।