सीआईटी कॉलेज कैंपस में बाल मेला का हुआ आयोजन
मेला से छात्रों में प्रबंधन क्षमता एवम व्यावसायिक स्वावलंबन का होगा विकास ।
मोर अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन भेलवाडीह में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक अधिवेशन एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा द्वारा अतिथि के रूप में शामिल साहू समाज अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू,साहू समाज अध्यक्ष चंद्रहास साहू, धीवर समाज अध्यक्ष वेदव्यास तारक, धीवर समाज सचिव जयकुमार धीवर, जनपद सदस्य सूरज साहू ,पूर्व जनपद सभापति टिकेंद्र ठाकुर , सिन्हा समाज अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रबंधन क्षमता, व्यापार में लाभ हानि एवं व्यावसायिक स्वावलंबन विकसित करना है बच्चे जब आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। छोटे-छोटे कार्यों से ही बच्चों में बड़े कार्य के प्रति जिम्मेदारी विकसित की जा सकती है। कार्यक्रम में शिक्षकों व प्रशिक्षकों ने अहम योगदान दिया।
चिन्मय दावड़ा ने अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चो का मनोबल बढ़ाने एवम प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव, गुणवत्ता प्रमुख आशीष सोनी, प्रशिक्षक धन्नू चंद्रवंशी, ओमकार साहू, बुशरा खान, कुलेश्वर साहू, मधु ध्रुव,श्रेया श्रीवास्तव कामना थवाईट, मधु कोशले, वरुणी मारकंडे, डीगेंद्र साहू , उमाकांत दोरा, सत्येंद्र,चेलाराम मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।