विधानसभा के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक
संगठन मजबूत बनाने और जन आंदोलन की तैयार की गई रूपरेखा
मोर अभनपुर
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नायकबांधा में भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विशेष बैठक आहूत किया गया जिसमे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, सरपंचों, नवापारा नगरपालिका परिषद एवम अभनपुर नगर पंचायत के पार्षदों द्वारा एक मंच पर एकत्रित होकर सक्रिय राजनीति में जनप्रतिनिधियों की स्वतंत्र भूमिका के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर पार्टी संगठन की गतिविधियों के अनुरुप तालमेल बनाने का प्रस्ताव रखा गया।प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, तामासिवनी चंपारण मंडल महामंत्री तोषण लाल साहू द्वारा आह्वान किया गया कि मुख्य धारा की राजनीति में निर्वाचित जनप्रतिनिधि काफी प्रभावी होतें हैं, जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशिष्ट कैडर काम करता है जो चुनावी परिणाम को प्रभावित करतें हैं इसलिए हमारी कार्य पद्धति ऐसा होना चाहिए जिससे कि संगठन को मजबूत कर सकें क्षेत्र में प्रथम बार आयोजित हो रहे इस प्रकार की बैठक में भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर उपस्थिति प्रदान करते हुए बेहद बेबाक ढंग से अपनी बातों को रखा गया. विशेष रुप से भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव के विरुद्ध तीव्र आक्रोश देखा गया जनप्रतिनिधियों के हक अधिकार के लिए एक वृहद जन आंदोलन आयोजित करने की रुपरेखा तैयार की गई।
इस दौरान खेमराज कोसले नायकबांधा, इन्द्रकुमार साहू बेन्द्री, पूजा बघेल गिरोला, सूरजलाल साहू बेन्द्री, संगीता शर्मा अभनपुर, जिनेश्वरी ध्रुव गातापार, किशोर साहू, रविन्द्र चंद्राकर छटेरा, कमलनारायण साहू पिपरौद, संतराम साहू उपरवारा, राजेश साहू बकतरा, बाबी चावला नवापारा, किशन शर्मा अभनपुर, भूपेन्द्र सोनी नवापारा, रुपा कोसरिया नायकबांधा, कौशिल्या धृतलहरे तूता, रेखा बघेल खोरपा, पुष्पा साहू संकरी, सीमा साहू खोरपा, भरत बैस तूता, गौरव शर्मा पौंता, शिवनारायण बघेल अभनपुर, बुद्धेश्वर साहू मानिकचौरी, खुमान ध्रुव निमोरा, मनीष साहू संकरी, शेषनारायण सिन्हा जामगांव, नत्थूराम साहू सुन्दरकेरा, डमरु तारक ठेलकाबांधा, रामदीन यादव कुर्रु, येसराम यादव खण्डवा, निर्मल साहू भुरका, जीतू चंद्राकर छटेरा, सेवाराम यादव सोंठ, यशवंत साहू नायकबांधा, पंचराम ओगरे नायकबांधा, सुरेश वर्मा सिंगारभांठा, सूरज तारक ठेलकाबांधा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।