भरेगा मंडाई में पहुंचे चिन्मय दावड़ा,ग्रामवासियों को दी शुभकामनाएं
मोर अभनपुर
अभनपुर ब्लॉक के ग्राम भरेगा में दो दिवसीय मड़ई मेला के आयोजन में चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा पहुंचे और ग्राम वासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने कहा कि मंडाई मेला का आयोजन कई वर्षो से आयोजित हो रही है मेला हमारी संस्कृति की पहचान है इसे लोग आपसी सद्भाव एवम एक दूसरे के साथ खुशियां बांट कर मानते है और परंपरा का निर्वहन करते है। उन्होंने आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। रात्रिकालीन सांस्कृतिक लोक कला मंच रंग झरोखा भिलाई द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमे ग्रामीणों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर,जनपद सदस्य प्रतिनिधी कमलेश टंडन,सरपंच गीता साहू, मुकेश गायकवाड़, नरेंद्र कुर्रे, तिवारी रात्रे, निलेश यादव, लेखराम बंजारे, भेष राम तारक, तारकेश्वर बघेल, सूरज बघेल, भूषण कोसले, संतोष डहरिया, डेरहा सिंग यादव, संतोष गायकवाड़, मोहन कोशले, मनोज सोनवानी, भागवत गायकवाड़, भूपेंद्र गायकवाड़ सहित जनप्रतिनिधि एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।