थनौद 211 बटालियन द्वारा सायकल रैली निकाली गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
मोर अभनपुर
थनौद स्थित 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल रायपुर के कंमाडेण्ट संजीव रंजन के नेतृत्व में अधिकारियो, जवानो तथा प्राथमिक विधालय के छात्रो एंव अध्यापको द्वारा हर्षोल्लास के साथ वाहिनी मुख्यालय से तोरला तक तिरंगा के साथ साईकिल रैली निकाला गया ।
इस अवसर पर कंमाडेण्ट संजीव रंजन ने बताया की आजाद भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले एंव भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वी जंयती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में व्यापक स्तर मनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत 211 बटालियन द्वारा 29 अक्टूबर को तिरंगा लेकर सायकल रैली निकाली गई।
उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी का उल्लेख करते हुए बताया की भारत के राजनितिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। देश की आजादी के संघर्ष में उन्होने जितना योगदान दिया उससे कही ज्यादा योगदान स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी काजी इरफान जिलानी , उप कंमाडेण्ट नीरज कुमार , सुबेदार मेजर संजीब कुमार भोई तथा 211 वी वाहिनी के जवान उपस्थित रहे।