धान खरीदी केंद्र बंजारी पहुंचे विधायक धनेन्द्र साहू व्यवस्थाओ का लिया जायजा।

किसानो व जनप्रतिनिधि के मांग पर विभिन्न व्यवस्थाओ को पूरा करने का दिया आश्वासन

धान खरीदी केंद्र बंजारी पहुंचे विधायक धनेन्द्र साहू  व्यवस्थाओ का लिया जायजा।

मोर अभनपुर 

 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. बंजारी के धान खरीदी केंद्र का विधायक धनेंद्र साहू द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का हाल जाना।विधायक श्री साहू ने उपस्थित किसानों को राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्रों में मिल रहे सुविधाओं एवं अनेक लाभकारी योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी दी साथ ही किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत ना हो संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

जनप्रतिनिधी एंव किसानों के मांग पर धान खरीदी केन्द्र में कार्यालय भवन एंव किसान कुटी, नलकुप कि समुचित व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया। जिससे क्षेत्र के किसानों, जनप्रतिनिधिओ ने विधायक श्री साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर किसान महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजू शर्मा , प्राधिकृत अधिकारी राधेश्याम बंजारे ,सरपंच संतोष साहू , सरपंच तेंदुआ सलमा प्यारे, राजेश वर्मा पुर्व उपसरपंच कुरु, अयोध्याप्रसाद गिलहरे प्राधिकृत अधिकारी समिति कठिया, रघुनंदन यादव सरपंच कठिया, रामानंद सुर्यवंशी उपसरपंच कठिया, छबीराम पाल पंच कठिया, दिलीप बंजारे किसान , परमा ध्रुव उपसरपंच चेरिया, पी. एल. साहू पर्यवेक्षक, मोहन जांगड़े प्रभारी प्रबंधक बंजारी, दिलीप जांगड़े फड़ प्रभारी, छबीराम , ईतवारी सहित साथ में बंजारी, कुरू, चेरिया, तेंदुवा, पौता के किसान एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।