भरेगाभाठा में तीन दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 दिसंबर से
मोर अभनपुर
ग्राम भरेगाभाटा में गुरु घासीदास बाबा की 266 जयंती के अवसर पर 3 दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित किया है।
उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11001 रुपया एवम शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 7001, तृतीय पुरस्कार 5001रुपया वही महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपया, दूसरा 5001, तीसरा 4001रुपया रखा गया है।