उपरवारा में 21 मार्च को मनाया जाएगा कर्मा जयंती।

अजीवन सदस्य एवम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया जायेगा सम्मान ।

उपरवारा में 21 मार्च को मनाया जाएगा कर्मा जयंती।
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन 21 मार्च मंगलवार को ऊपरवारा में रखा गया।रवि साहू ने जानकारी देते बताया कि है सुबह 9 बजे माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाल गांव भ्रमण किया जाएगा एवम माता कर्मा रथ स्वागत भी किया जाएगा वही आजीवन सदस्यों का सम्मान व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा।

रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी मामा भाचा सरायपाली बसना की प्रस्तुति होगी।