अभनपुर के विभिन्न गांवो के फाग उत्सव में शामिल हुए चिन्मय दावड़ा
सेजबहार में आयोजित होली मिलन पर जमकर थिरके लोग
मोर अभनपुर
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सारखी, केंद्री, संकरी,खट्टी मे फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। फाग कार्यक्रम में चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने लोगो के बीच पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने आयोजनकर्ता समिति को फाग आयोजन के लिए बधाई देते कहा कि एक समय फाग उत्सव गांव गांव में आयोजित होता था लेकिन बदलते परिवेश के कारण लोग भूलते जा रहे है आयोजक समिति एवम ग्रामीणजन धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने इस प्रथा को जीवंत रखा है और लोगो के बीच इसका प्रचार कर रहे है होली एक प्रमुख पर्व है जो बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है पर्व में प्यार और सद्भावना बाटा जाता है लोग आपसी मतभेद भूल कर खुशी खुशी गले लगते है। कार्यक्रम में फाग टीमो ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ एवम सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
होली मिलन आयोजन
सेजबहार में श्री दावड़ा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों ने चिन्मय दावड़ा के साथ होली खेल बधाई दी साथ ही साउंड सिस्टम के साथ सभी थिरकते नजर आए