अभनपुर को नगर पालिका बनाने की उठी मांग।

पार्षद बलविंदर गांधी ने विधायक धनेंद्र साहू से की मांग

अभनपुर को नगर पालिका बनाने की उठी मांग।
विधायक धनेन्द्र साहू को मांग पत्र सौपते हुए जनप्रतिनिधि गण

मोर अभनपुर

सद्भावना कुटी विधायक निवास में शनिवार को अभनपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर पार्षद एवम वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने की विधायक धनेन्द्र साहू से की मुलाकात किया।

इस संबंध में पार्षद बलविंदर गांधी ने कहा कि नगर पंचायत अभनपुर का गठन वर्ष 2003-04 में हुआ था। उस समय नगर की जनसंख्या 7821 थी और वही वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार नगर की जनसंख्या 14432 है और वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत का संवियन नगर पंचायत में हुआ था तथा वर्तमान में नगर की जनसंख्या 22000 से अधिक एवं मतदाता लगभग 15000 से अधिक है। नगर पंचायत अभनपुर नवा रायपुर व राजधानी से लगा हुआ शहर होने के कारण जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा सेटेलाईट टाउन बनने की ओर अग्रसर है जिसके संबंध में नगर पंचायत अभनपुर के परिषद की बैठक 17 जुलाई के प्रस्ताव कमांक 02 के अनुसार नगरपालिका बनाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित भी किया गया है।

 उन्होने कहा कि नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद वित्तीय ग्रांट में बढ़ोतरी होगी, जिससे विकास कार्य बढ़ेंगे, जनता को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी जिससे नगर की विकास का पहिया तेजी से बढ़ेगा।

 उन्होंने विधायक धनेंद्र साहू से मांग करते कहा कि जनहित भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और जनसंख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए नगर पंचायत अभनपुर को नगर पालिका का दर्जा मिलना चाहिए।

इस दौरान एल्डरमेन मुरारी दास वैष्णव ,किरण साहू ,जीत गांधी, इंद्रदेव प्रसाद,सपन पांडे,रिजवान भाटी,कामेश्वर झा,भुनेश्वरी सिन्हा उपस्थित रहे।