उगेतरा आंगनबाड़ी में वज़न त्यौहार मनाया गया।
मोर अभनपुर
आंगनबाड़ी केंद्र उगेतरा ,घोरभट्टी एवम डोमा में वजन त्यौहार मनाया गया। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रश्मि वर्मा ने बताया कि वजन त्यौहार का उद्देश्य कुपोषित बच्चों व एनीमिक बालिकाओ का चिन्हांकन कर सत प्रतिशत कुपोषण से मुक्त कराना है । कुपोषण समाज के लिए अभिशाप है कुपोषण के कारण बच्चों का विकास व जीवन प्रभावित होता है उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के नारा लेखन, सोशल मीडिया से लोगो को जागरूक करना चाहिए और कुपोषण के बचाव के बारे में बताना चाहिए। वजन अभियान तहत पोषण स्तर के आंकलन के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चे व किशोरी बालिकाओ का वजन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच सतीष ध्रूव,हिमाचल पाल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नावापारा ग्रामीण सचिव नरेंद्र सोनी, आगनबाडी कार्यकर्ता भुनेश्वरी सोनी, मैना, सहायिका कुंती, श्यामबाई,मितानिन ,व पंच व ग्राम के महिलायें व बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित हुए।