एबीवीपी अभनपुर इकाई द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओ का किया गया सम्मान

जिला संयोजक राधेश्याम साहू द्वारा नवीन नगर इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

एबीवीपी अभनपुर इकाई द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओ का किया गया सम्मान

मोर अभनपुर 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभनपुर द्वारा प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन धीवर समाज भवन में रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, समाजसेवी वेदव्यास तारक,एबीवीपी विभाग संयोजक लक्ष्य साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवम स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर खेमराज कोशले ने अपने जीवन के संघर्षशाली अनुभवों को व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त कर समाज के हित में कार्य करने का आह्वान करते कहा कि अभी का दौर ज्ञान और तकनीक का युग है जहां जीवन में स्वयं के साथ दूसरों के विकास के लिए कार्य करते हुए समाज में विद्यार्थियों को अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए।

विभाग संयोजक श्री लक्ष्य साहू ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना के 75 वें वर्ष मे प्रवेश कर रहा है, आजादी के बाद 1949 से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत राष्ट्र और अपनी संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से एबीवीपी की स्थापना हुई और अपने 75 वर्षों के इतिहास में विद्यार्थी परिषद् ने देशभर में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 

समाजसेवी वेदव्यास तारक ने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कारों को अपनाकर अपने उद्देश्य के प्रति समर्पण भाव से परिश्रम करने और अभनपुर अंचल के विकास के साथ नई ऊंचाइयों को छूने की बात कही।

इस उपलक्ष्य पर जिला संयोजक राधेश्याम साहू द्वारा एबीवीपी अभनपुर इकाई की नवीन नगर कार्यकारणी घोषणा।की गई जिसमें नगर मंत्री राकेश साहू सहमंत्री राकेश साहू, महाविद्यालयप्रमुख भावेश नवरंगे विद्यालय प्रमुख देवेश साहू, कार्यालय प्रमुख आलेख राज साहू, एसएफडी प्रमुख दीपराज देवांगन, एसएफएस प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख कुमारी भूमिका यादव,छात्रावास प्रमुख पूजा सोनवानी ,क्रीड़ा प्रमुख अजय बघेल, सोशल मीडिया प्रमुख राहुल साहू सहित नगर कार्यकारणी सदस्य वासु अग्रवाल, विशु गुप्ता सहित आदि अभाविप कार्यकर्ताओ की नामों की घोषणा की गई ।