गांधी जयंती पर विधायक धनेंद्र साहू ने की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ

यह पदयात्रा राज्य के प्रत्येक मतदान केंद्रों में पहुंचेगी।

गांधी जयंती पर विधायक धनेंद्र साहू ने की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ

मोर अभनपुर 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर मे भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा किया गया । विधायक धनेन्द्र साहू ने महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उनको नमन करते उनके छायाचित्र में माल्यार्पण कर रघुपति राघव राजा राम का भजन करते हुए याद किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के देश के बड़े नेता रहे हैं उनकी बदौलत ही देश को आजादी मिली हैं और हम सब अंग्रेजों के गुलामी से मुक्त हो गए हैं ।पहले हमारे देश में घोर गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा के शिकार शिकार थे लोग छुआछूत एवं छोटे बड़े ऊंच-नीच की भावना रखते थे प्रजातंत्र में अधिकार होने के बावजूद लोग अपनी बात को नहीं रख पाते थे महात्मा गांधी की बताए रास्ते पर हमारे देश के प्रधानमंत्रियों ने शासन किया है और चारों तरफ खुशहाली तरक्की विकास भी किया है। हमारे नेता राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर रहे हैं जो लगभग 35 किलोमीटर की पदयात्रा है जिसे कन्याकुमारी से शुरू किया गया है यह पदयात्रा कश्मीर तक जाएगा लगभग 5 महीने तक का पदयात्रा लगातार राहुल गांधी द्वारा किया जा रहा है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में है जो जात पात, धर्म ,संप्रदाय से नफरत पैदा कर के लोगों को लड़ा रही है देश को कई टुकड़े में बांटने का कार्य कर रही है उसी के विरोध में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं यात्रा का उद्देश्य हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई आपस में भाईचारा के साथ रहे कोई छोटा बड़ा ना हो जात पात का बंधन ना हो भेदभाव ना हो आपस में हम सब हिंदुस्तानी हैं ,भारतीय हैं । आज राहुल गांधी जी को 15 दिन से ज्यादा से पदयात्रा करते हो गये है और हमारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया मोहन मरकाम ने सभी कांग्रेसीजनों को निर्देश दिया कि हर ब्लाक में पदयात्रा का आयोजन किया जाए और यह यात्रा राज्य के हर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाए और राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाते इस पदयात्रा का संदेश घर-घर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।

भारतीय जनता पार्टी के विभाजनकारी नीतियों से लोगों को अलग तोड़ने की नीतियों का आप सब पर्दाफाश करें उनकी असफलता लोगों के सामने रखें कि जिस तरह भाजपा के शासनकाल में पूरा देश जल रहा है खूब महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है वे लोग चंद पूंजीपतियों को ही लाभ देने में लगे हुए हैं । राज्य में हमारी सरकार है हमारी कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं।

समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने कहा कि आज भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार लोगों को आपस में लड़ा रही है और पिछले आठ सालों से केंद्र सरकार ने लोगों को केवल झूठ और जुमले ही दिए है । भाजपा और मोदी सरकार ने देश के लोगों को अब तक न तो पंद्रह पंद्रह लाख रुपए दिए और न ही प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार दिए उल्टे आज देश में करोड़ों युवा बेरोज़गार हो गए है ।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और मोदी सरकार का वादा था कि 2022 तक देश के किसानों की आय दुगनी हो जाएगी पर यह भी किसानों के लिए एक जुमला ही साबित हुआ।

 भारत जोड़ो पद यात्रा वार्ड 1 से शुभारंभ हुआ जो अलग अलग वार्डो में भ्रमण किया गया जहां फटाको एवम फूलों से स्वागत किया गया, पदयात्रीगण नगर में अलग अलग जगहों पर विराजमान देवी माता के पंडालो और मंदिरों के दर्शन करते हुए बस स्टैंड अभनपुर पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। 

भारत जोड़ो पद यात्रा में विद्याभूषण सोनवानी, सौदाकर सोनकर,सुशील शर्मा, सुनील कौशल, प्रमोद मिश्रा, विमल साहू दिनेश अंबिलकर,मुरारी वैष्णव, बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे,ओमप्रकाश साहू,रिजवान भाटी,मदन गिलहरे, तुलेश साहु सोनजीत ध्रुव ,राजू बारले, मनमोहन कुर्रे, काशीराम, संदीप दीवान, भूपेंद्र बजाज, टिकेंद्र गिलहरे , प्रहलाद साहू,सपन पांडे, डोमेंद्र साहु ,सुमित तंबोली जी, मोंटू भार्गव, शिवा साहू, खुशांक चतुर्वेदानी, मिथलेश फरीकर, गजानंद वर्मा, श्रीमति रुद्री बाई अंसारी, श्रीमति रेवती यादव, श्रीमति पार्वती साहू,डोमन साहू, रतन लाल गिलहरे, इतवारी बघेल,नांदूल दास बंजारे, भुनेश्वर पाल,त्रिलोचन साहू, पार्थ वैसनव,बिरेंद्र सिन्हा,माधव गिलहरे,हेमंत शर्मा, संतोष बंजारे, शशि शर्मा,सरबजीत सिंह,दिलीप बारले,मोहन लाल गिलहरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।