नायकबांधा में विधायक धनेंद्र साहू ने दी करोड़ों की सौगात।
1 करोड़ 50 लाख रूपये कठिया मोड़ से नायकबांधा तक पहुंच मार्ग सडक़ निर्माण कार्य जल्द शुरू।
मोर अभनपुर
ग्राम नायकबांधा मे विधायक धनेंद्र साहू ने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत पानी टंकी एवं पाइप लाईन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने उपस्थित लोगो से कहा कि इस योजना के लिए शासन द्वारा 1 करोड़ 40 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। गांव के सैकड़ों घरो को इस योजना का लाभ एक वर्ष के अंदर मिलना शुरू हो जायेगा बिना किसी आवेदन के गांव के प्रत्येक घर को नल कलेक्शन उपलब्ध होगा एक परिवार को प्रतिदिन 55 लीटर पानी देने की रूपरेखा तैयार की गई है, अब माताओ बहनो को सुबह से उठकर घर के बाहर पानी लेने जाने की जरूरत नही होगी यह शासन की बहुत बड़ी उपलब्धि है,निस्तारी के हिसाब से पर्याप्त पानी मिले हर घर पानी पहुंचे इसी हिसाब से डिजाइन बनाई गई है।
उन्होने कहा कि इस गांव की पहली नलजल टंकी भी मेरे द्वारा ही पास करायी गई थी और आबादी बढऩे पर बाद मे अलग से मोटरपंप की स्वीकृत करवाया था। विधायक ने बताया कि ही गांव के लिए पहुंच मार्ग कठिया मोड़ से नायकबांधा तक सडक़ बनाने की एक दिन पूर्व ही 1 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति भी मिली है और जल्द ही इसका भी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इस दौरान यादव समाज द्वारा भवन मांग करने पर यादव भवन के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति विधायक द्वारा प्रदान की गई। उन्होने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानो की उन्नति के लिए बहुत बड़े बड़े फैसले लिये गये है ।
इस अवसर पर जिपं. सदस्य खेमराज कोसले, जनपद सदस्य जितेन्द्र बंजारे, सरपंच रूपा पूरन कोसरिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोलाराम सोनवानी,पार्षद बलविंदर गांधी, एल्डरमेन मुरारी वैष्णव, निमा निम्बेकर, बालमुकुुुंद साहू,महेश तिवारी,निलेश डहरिया,उपसरपंच यशवंत साहू, सोमनाथ साहू, यशोदा साहू, रघुनंदन साहू, नंद कुमारभारती गांव के समस्त पंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे।