नेताजी कॉलेज अभनपुर में क्रॉस कंट्री एथेलेटिक्स प्रतियोगिता हुआ संपन्न

विभिन्न जिलों के 20 महाविद्यालय से लगभग 90 धावकों ने लिया भाग।

नेताजी कॉलेज अभनपुर में क्रॉस कंट्री एथेलेटिक्स प्रतियोगिता हुआ संपन्न

मोर अभनपुर 

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत महाविद्यालयीन क्रॉस कंट्री महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे नेताजी सुभास महाविद्यालय बेलभाठा अभनपुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 20 महाविद्यालय के लगभग 90 धावकों ने भाग लिया।

दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ विपिन शर्मा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग रविवि रायपुर द्वारा किया गया वही समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व संचालक शारीरिक शिक्षा विभागआर्यन मिश्रा,डॉ आर के मिश्रा सहायक संचालक सर्विस शिक्षा विभाग, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीके मिश्रा उपस्थित रहे ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोमश साहू पीजी कॉलेज कुरूद, द्वितीय योगेंद्र कुमार महाविद्यालय कोहका, तृतीय होरीलाल अध्ययन शाला रायपुर वही महिला वर्ग में प्रथम हेमलता ध्रुव धरसीवा ,द्वितीय स्थान कु. रितु रायपुर, तृतीय स्थान कलेश्वरी नेताम अध्ययन शाला रायपुर ने प्राप्त किया है उपरोक्त चयनित खिलाड़ी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर विनय कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राध्यापक आशीष दीवान, विकास साहू वरिष्ठ क्रीडाधिकारी शास. महाविद्यालय तिल्दा, अनिल महोबिया क्रीडाधिकारी धरसीवा ,अंतराम केवट भिलाई ,ज्ञानेंद्र भाई पटेल विप्र कॉलेज रायपुर ,कमलेश दीवान ,कु.निष्ठा साहू, कु.वाणी चंद्राकर, आशीष केवट, कोच, मैनेजर व अधिकारीगण सहित खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।