बेंद्री के साई सदन एजुकेशन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।

बेंद्री के साई सदन एजुकेशन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।

मोर अभनपुर 

साई सदन एजुकेशन स्कूल शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के मनाया गया।छात्र छात्राओं ने श्रीफल , पुष्प एवं तिलक लगाकर शिक्षको का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालक भोज राम के द्वारा किया गया।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. प्रियम्बरा मिश्रा, खुशी तामेश्वरी वर्मा, श्रीमती कल्याणी साहू, सहा. श्रीमती जयश्री बनर्जी, श्रीमती ममता देशमुख, डाकेश्वर देशलहरे,जवाहरलाल बोबचे सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।