भाजपा खोरपा मंडल ने मोर आवास मोर अधिकार के माध्यम से कांग्रेस सरकार को घेरा

पीएम आवास के लाभ से वंचित हितग्राहियों के लिए बीजेपी का जन आंदोलन

भाजपा खोरपा मंडल ने मोर आवास मोर अधिकार के माध्यम से कांग्रेस सरकार को घेरा
जन आंदोलन के दौरान बीजेपी नेतागण एवम पदाधिकारी गण

मोर अभनपुर 

भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल ने संकरी व उल्बा में प्रधानमंत्री आवास के प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों को लेकर किया जन आंदोलन किया गया पिछले 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री आवास ना मिलने से योजना से उपेक्षित नागरिकों को लेकर भाजपाइयों ने गांव गांव में मोर आवास मोर अधिकार मुहिम चलाकर राज्य सरकार को दे रहे हैं। 

गांव गांव में लोगो के बीच जाकर हितग्राहियों से छग मुख्यमंत्री के नाम से पत्र लिखवाकर प्रधानमंत्री आवास का मांग किया जा रहा है।आवास से वंचित जनता का समर्थन भाजपाइयों को जन आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अशोक बजाज, अभनपुर प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को आवास न देकर मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रखने वाली सरकार को जनता सबक सिखायेगी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं की उपेक्षा करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

 इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, हृदय राम साहू , महामंत्री नेहरू लाल साहू ,सरपंच पुष्पा देवी साहू, राहुल चंद्राकर, मनीष साहू, अनिल साहू, खेलूराम साह, हरीश चंद्र साहू, देवकी साहू अंबिका कोसले, टेटकू राम विश्वकर्मा, रामजी तारक, कल्याण ध्रुव , मानसिंह साहू, राकेश शर्मा, लीला राम साहू, दमयंती साहू, अनीता पांडे, दिनेश्वरी साहू , केसर साहू, सहित कार्यकर्ता एवं हितग्राही ,ग्रामवासी उपस्थित रहे।