चंडी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बतौर अतिथि पहुंचे चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

चंडी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मोर अभनपुर 

 ग्राम चंडी में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते सरपंच राजेंद्र एनेश्वरी ने कहा कि खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं।वही मुख्य अतिथि चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा की वर्तमान समय में क्रिकेट पुरी दुनिया के लोगो की पसंद है क्रिकेट के मैदान में जो नवयुवक अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहे है है वह आने वाले समय में जरूर गांव और जिला एवम प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगें।खेल के मैदान में सभी खिलाड़ियों के अंदर सिर्फ खेल भावना होना चाहिए खेल में हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं आयोजक समिति को बहुत बहुत शुभकामनाएं।साथ ही जनपद सदस्य निमा निम्बेकर रोहित कोसले ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

समिती के पदाधिकारीयों ने बताया की कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 15000 रुपए एवम शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपए एवम शील्ड विजेता टीम को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर नीलकमल गिलहरे, दुर्गेश साहू, डोमन तारक, जागृत कोसले, रंजीत सिंह ,कोमल सोनवानी, किशन सोनवानी, नागेश साहू ,राजेश प्रजापति, कैलाश राव ,सुरेश राव, नागेश साहू, रुपेश बंजारे ,राजेंद्र कोसले ,गौरव, धर्मेंद्र नरेंद्र तारक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।