सायबर जागरूकता के लिए अभनपुर टीम को किया गया सम्मानित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

सायबर जागरूकता के लिए अभनपुर टीम को किया गया सम्मानित
सायबर जागरूकता अभियान में सम्मानित पुलिस अधिकारी एवम वालियेंटियर्स

मोर अभनपुर

रायपुर पुलिस की सुनो रायपुर बी अलर्ट अभियान के तहत अभनपुर थाना क्षेत्र में लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए थाना प्रभारी वेदमती दरियों एवं उप निरीक्षक मनीष बाजपाई एवं सायबर जागरूकता वालेंटियर हेमन्त कुमार साहू ,धर्मेंद्र साहू,तरुण मानिकपूरी समेत अभनपुर थाने के सभी जवानो को रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में सम्मानित किया गया।

 वालियेंटियर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल सबसे ज़्यादा लिंक फ़्रॉड द्वारा लोगों को लूटा जा रहा है जिसमें लोगों के मोबाइल में एक लिंक भेजकर लुभावने आफ़र का लालच दिया जाता है और जैसे ही कोई उस लिंक को क्लिक करता है उसके बैंक से बहुत सारे रक़म चुरा लिया जाता है , रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन फ्राड जिसमें कम जानकर लोगों को सायबर ठग ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने बोलते है जिसको ठग कही से भी आपके मोबाइल और लैपटाप को संचालित कर सकते है और सायबर फ़्राड कर सकते है , अश्लील विडियो काल फ्राड के माध्यम से आजकल नए तरीक़े का फ़्राड सामने आ रहे है जिसमें सामने वाले विडियो काल करके लोगों के चेहरे को रिकार्ड कर फिर अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेंल कर रहे है किसी भी अनजान नंबर से आए विडियो काल को रिसीव नही करना चाहिए वही कैशबैक ऑफर फ्राड में आजकल की युवा पीढ़ी ज्यादा पैसों की लालच में कई बार ठगी के जाल में खुद फँस जाते है।

उन्होंने एटीएम कार्ड फ्राड, ओएलएक्स फ्राड ,किराए के मकान के लिए फ़ौजी बनकर एडवांस राशि डालने की बात करके मनी रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से ठगी, कौन बनेगा करोड़पति के नाम से रोज़ाना मेसेज कर 25 लाख जितने की बधाई देकर लिंक क्लिक कर फ्राड के बारे में बताया । सायबर ठग , व्हाटसअप सुरक्षा टिप्स, फेसबुक सुरक्षा टिप्स जिसमें अपना प्रोफ़ाइल लॉक एवं अनजान लोगों के फ़्रेंड रिक्वेस्ट से दूर रहने की बात कही।अभनपुर टीम द्वारा निरंतर आसपास के गांव एवं स्कूलों में जाकर साइबर ठगी से बचने के महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुरक्षात्मक तरीका बताया गया।