सद्भावना कुटी में विधायक धनेंद्र साहू द्वारा सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का किया गया सम्मान।

आधुनिक युग मे बहुत सारे परवेश बदल गया है लेकिन आज भी गुरु और शिष्य का पवित्र संबंध है : विधायक धनेंद्र साहू

सद्भावना कुटी में विधायक धनेंद्र साहू द्वारा सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का किया गया सम्मान।
सद्भावना कुटी में शिक्षको के साथ विधायक श्री साहू

मोर अभनपुर

शिक्षक दिवस के अवसर पर सद्भावना कुटी में विधायक धनेंद्र साहू ने विधानसभा के 200 सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का श्री फल, शाल एवम घड़ी देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति के जन्मदिन हमारे शिक्षको के लिए शिक्षक दिवस के रूप मे समर्पित है यह उनके दर्शनशास्त्री व शिक्षाविद एवं शिक्षा के प्रति जुनून ही था जिसके कारण उनको देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होकर देश की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि गुरूजन अपने तपस्या से पूरा उम्रभर बच्चो के जीवन निर्माण के लिए समर्पित कर देते है जिनके ज्ञान से लाखो बच्चे आज पहली से लेकर अपने जीवन के उच्च शिखर के पदो पर पहुंच चुके है ऐसे शिक्षकों का दिवस केवल औपचारिक रुप मनाया जाता था लेकिन गुरुजनों का सम्मान करना यह हमारे समाज व परिवार का दायित्व बनता है फिर हमने शिक्षक दिवस में सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन का छोटा सा प्रयास चालू किया फिर बाद में साथियों एवम वरिष्ठों से चर्चा कर उत्कृष्ट शिक्षको को भी इस आयोजन में आमंत्रण दिया गया आज पूरे विधानसभा की सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का एक साथ एक मंच पर सम्मान कर गौरवान्वित महसूस हो रहा है।समय और परिस्थिती के अनुसार गुरू शिष्य की परपंरा नहीं बदली है आधुनिक युग मे बहुत सारे परवेश बदल गया है लेकिन आज भी गुरु और शिष्य का पवित्र संबंध है इसी लिए कहा गया है कि गुरू का स्थान गोविदं का स्थान होता है गुरु से ज्ञान प्राप्त कर हम भगवान स्वरूप गोविंद का ज्ञान प्राप्त कर सकते है।

गुरू के आगे कोई विकल्प नही है दुनिया व विज्ञान कितना भी आगे बढ़ जाये लेकिन गुरू की महत्ता एवं शान को कोई भी की टेक्नोलॉजी स्थान नहीं ले सकता । गुरू की महिमा सदैव रहेगा गुरू की सत्ता सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गूगल चलन में है लेकिन परंतु हाथ पकड़ कर सिखाने वाले शिक्षक के प्राप्त ज्ञान ही सर्वोपरि है गुरु का स्थान कोई दूसरा नही ले सकता। विषम परिस्थितो मे शिक्षको को दीपक का लौ की तरह कहा गया है शिक्षको की महानता योगदान के लिए जितने भी बाते एवं शब्द एवम भावना व्यक्त किया जाये वह सब कम है।

इस अवसर पर जपं अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, ब्लाक अध्यक्ष भोला सोनवानी, प्रदेश खनिज प्रतिनिधि ब्रम्हानंद ठाकुर, नयापारा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री सुनील कौशल सुशील शर्मा, वरिष्ठ पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, पार्थ वैष्णव, एल्डरमैन मुरारी वैष्णव, किरण साहू, महामंत्री रानू राठी, संगठन प्रभारी फतीस साहू, जीतसिंग गांधी, मुकेश पारख मनदीप गांधी, सभापति नीमा निम्बेकर, मीडिया प्रभारी राकेश बघेल, मंडी अध्यक्ष हेमलाल धीवर, सेवकराम पटेल की उपस्थिति रही इस अवसर पर इन नवाचारी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित किया गया श्रीमती निर्मिता चौरसिया, सोमा बनिक, मंजूषा तिवारी ,महेश कंसारी,सुरेश तारक,सोमा शर्मा,अजित कुमार एक्का,देवेन्द्र कुमार,बसंत साहू,बसंत दीवान,विरेंद्र कुमार वर्मा,रमेश साहू,रमाठाकुर ,पवन गुरूपंच,परमजीत सिंग सचदेवा,मोहन लाल मनिकपन,हेमन्त कुमार साहू,धिलेश्वरी साहू,सुनीता गायकवाड़,ताराचंद सांक़रे ,निशांत पांडेय,दुलेश्वरी साहू,हेमकिरण अग्रवाल,कंचनलता यादव समेत अनेक शिक्षको का सम्मान हुआ साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक केसी मिश्रा, तुलेन्द्र तिवारी, साहू, अजीत कुमार एक्का, वसंत साहू , सपन पांडे, डोमेन्द्र साहू की उपस्थिति रहे।