पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा अभनपुर में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रारंभ।

नया बस स्टैंड बजरंग दास स्कूल के सामने मैदान में प्रतिदिन दिया जा रहा है ट्रेनिंग।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा अभनपुर में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रारंभ।
प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ के बाद फोटो सेशन का एक दृश्य

मोर अभनपुर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रायपुर के तत्वाधान में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण का शुभांरभ 5 सितंबर किया गया।यह प्रशिक्षण शासकीय बजरंग दास स्कूल के सामने खेल मैदान में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 तक दिया जायेगा। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर जनपद सदस्य राजेश साहू, अध्यक्षता डायरेक्टर डीजीआर यूके त्यागी एवम विशिष्ट अतिथि विकासखंड स्रोत समन्वयक भागीरथी बघेल शामिल हुए।इस अवसर पर राजेश साहू एवम भागीरथी बघेल ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कार्य सहरानीय है इस प्रशिक्षण में सेना में भर्ती होने की बारीकियों को सिखाया जाएगा साथ ही नगर सहित आसपास क्षेत्रों के बच्चे इसका लाभ ले सकते है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लगन और मेहनत से ट्रेनिंग करने की बात कही डायरेक्टर डीजीआर यूके त्यागी ने बच्चों की सुदृढ़ ट्रेनिंग के लिए 5100 रुपए की आर्थिक मदद की ।

पूर्व सैनिकों ने बताया कि ट्रेनिंग के साथ लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए साध्य पीएससी अकैडमी अभनपुर द्वारा निशुल्क तैयारी कराई जाएगी साथ ही दूरस्थ अंचल से आने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा दी जाएगी।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू (शिक्षक) ने किया ।

 इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रायपुर के संरक्षक पूर्व सैनिक गजमोहन साहू, पूर्व सैनिक पन्नालाल सिन्हा, पूर्व सैनिक मूर्ति लाल साहू,पूर्व सैनिक पुरुषोत्तम प्रधान , डॉ वेदप्रकाश साहू, आदित्य त्यागी, पूर्व सैनिक कमल नारायण मिश्रा (शिक्षक), पूर्व सैनिक अश्वनी साहू (शिक्षक), पूर्व सैनिक भागवत राम तारक, पूर्व सैनिक अमित शर्मा, भारतीय थल सेना में सेवारत सैनिक एजुकेशन हवलदार थलेंद्र कुमार साहू, प्रदीप साहू (शिक्षक पीटीआई), डायरेक्टर साध्य पीएससी अकेडमी पारेंद्र साहू,कमल विहार सेक्टर 13 में संगठन की ओर से चल रहे निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण से 6 प्रशिक्षणार्थी एवं नए प्रशिक्षणार्थी के रूप में लगभग 50 प्रशिक्षणार्थियों सहित वरिष्ठजन ने उपस्थित रहे।