कुर्रु स्कूल के छात्राओ ने भेजी बॉर्डर के जवानों के लिए राखी
मोर अभनपुर
शासकीय एस.आर.बंजारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रू के शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्राओ द्वारा बॉर्डर में ड्यूटी पर तैनात जवानो के लिए 51 राखी भेजी गई है साथ ही बच्चों द्वारा चिट्ठी के माध्यम से फ़ौजी भाइयों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए देश की सुरक्षा के लिए समर्पण हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षक हेमंत साहू ने कहा कि अपने देश के सैनिक फ़ौजी भाइयों के सेवा,समर्पण एवं देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के कारण हम अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते है ।वे देश सीमा पर दिन-रात बारह माह सभी मौसम में अपनी सेवाएँ देते है जिसके कारण कई बार त्यौहार में अपने घर भी नही जा पाते अतः ऐसे फ़ौजी भाइयों के लिए बेटियों ने के द्वारा इस प्रकार के गतिविधियों की गई है जिससे देश प्रेम की भावना जागृत होती है।
विद्यालय के प्राचार्य ऐलेक्जेंडर तिग्गा सोहन लाल मैथिल , पी.पटेल , तिज़ऊ राम तारक ,कृष्ण कुमार साहू,लोकेश कुमार साहू , सुभाष मानिकपुरी,नारायण साहू,जी.पी.ऐनेश्वरी ,गरिमा देवांगन,दीप्ति भगत ,सार्वीशुक्ला,योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू ,जितेंद्र महेश्वरी,रमेश मिश्रा ,राजेश वर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने इस सराहनीय पहल के लिए बच्चों को बधाई दी है