भटगांव (खोरपा) गौठान में मनाया गया हरेली पर्व।

पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली एवम समृद्धि की कामना की गई।

भटगांव (खोरपा) गौठान में मनाया गया हरेली पर्व।
कृषि यंत्रों का पूजन करते जनप्रतिनिधिगण एवम ग्रामवासी

मोर अभनपुर 

ग्राम भटगांव में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया । गांव के जनप्रतिनिधि एवम वरिष्ठजनों द्वारा पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली एवम समृद्धि की कामना की गई। गौठान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चो व महिलाओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुर्सी,गेड़ी दौड़, मटका फोड़ समेत आदि खेल संपन्न किया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू,जनपद सभापति अनुसुइया साहू,सरपंच अरुण हरवंश, गौठान अध्यक्ष लोकेश साहू, पंच महेश साहू , महिला समूह सहित पंचगण समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।