उगेतरा गोरभट्टी में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ शुभारंभ

विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड व मैडल देकर किया गया सम्मानित

उगेतरा गोरभट्टी में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ शुभारंभ

मोर अभनपुर 

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशनुसार प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत उगेतरा गोरभट्टी में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे खो खो, कबड्डी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, रस्साकसी, लम्बी कूद,दौड़ सहित 14 खेलो आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चे, युवा,बुजुर्ग एवम महिलाओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया और खेल में विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सरपंच सतीश कुमार ध्रुव, उपसरपंच द्रोपती पाल, सचिव टेमन दिवान,राजीव मितान क्लब अध्यक्ष टेमन यदु, डोमन ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण सचिव नरेंद्र सोनी ,युवा कांग्रेस हिमांचल पाल ,घनाराम तारक, जेठू राम,जितेंद्र पाल, बिसाहू, सेवक राम,गेत राम, बसंत,  शिक्षक सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खेल का आनंद लिया।